जवाहर नवोदय विद्यालय बाई में कक्षा 9 एवं 11 हेतु प्रवेश चयन परीक्षा 7 फरवरी को
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई जिला नूंह के प्राचार्य प्रखर ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
नूंह: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई जिला नूंह के प्राचार्य प्रखर ज्योति ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रवेश चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को प्रातः 11:15 बजे जिला नूंह के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थी cbseitms.nic.in अथवा navodaya.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्राचार्य प्रखर ज्योति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए अभ्यर्थी एवं अभिभावक पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई जिला नूंह के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने सभी पात्र विद्यार्थियों से निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की।

About The Author
नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।



