12 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय हड़ताल को लेकर सौंपा ज्ञापन

Desh Rojana
On

श्रम अधिकारों की रक्षा के लिए तथा पूंजी परस्त नीतियों के विरोध में विभिन्न ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 12 फरवरी

पलवल। श्रम अधिकारों की रक्षा के लिए तथा पूंजी परस्त नीतियों के विरोध में विभिन्न ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 12 फरवरी को राष्ट्रीय हड़ताल होगी, जिसमें प्रदेश की स्कीम वर्कर बढ़ चढ़ कर भाग लेंगी। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स यूनियन तथा मिड डे मील वर्कर यूनियन के प्रतिनिधियों ने हड़ताल में शामिल होने की लिखित सूचना का नोटिस जिला की परियोजना अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। प्रतिनिधिमंडल में उर्मिला रावत,सोनबती, ऊषा के अतिरिक्त सीआईटीयू के नेता ताराचंद व उदयवीर सिंह शामिल रहे।

12 (1)
हड़ताल को लेकर नोटिस सौंपती हुई कर्मी।


इस अवसर पर बोलते आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन की प्रदेश महासचिव उर्मिला रावत व मिड डे मील वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सोनबती ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे चार लेबर कोड औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संहिता तथा वेतन संहिता के मजदूर विरोधी दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लंबे संघर्ष के बाद हासिल किए गए 29 श्रम कानूनों को खत्म करके केंद्र सरकार चार लेबर कोड लाई है, इनसे हड़ताल करने का अधिकार कमजोर होगा, स्थायी रोजगार खत्म होकर ठेका व अस्थायी काम बढ़ेगा, काम के घंटे बढ़ेंगे। न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा पर खतरा पैदा होगा, तथा यूनियन बनाने और सामूहिक सौदेबाजी के अधिकारों पर अंकुश लगेगा। नेताओं ने कहा कि चार लेबर कोड के जरिए मालिकों को छंटनी और तालाबंदी की खुली छूट दी जा रही है, जबकि मजदूरों के लिए सुरक्षा प्रावधान कमजोर किए जा रहे हैं। इससे असंगठित क्षेत्र, स्कीम वर्कर्स, महिला और युवा मजदूर सबसे अधिक प्रभावित होंगे। यूनियन नेताओं ने सभी परियोजना कर्मियों को आह्वान किया कि मजदूर विरोधी चार लेबर कोड रद्द कराने तथा स्कीम वर्करों की उचित मांगों को मनवाने के लिए 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाएं।
इस अवसर पर यूनियन नेता ज्ञानवती,आशा, कविता, कृष्णा, कमलेश, सुनीता, शकुंतला, धनेश व पुष्पा विशेष रूप से शामिल रहीं।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad