CRIME NEWS : भाजपा नेत्री के घर से 22 लाख की चोरी, क्राइम ब्रांच ने आठ घंटे में पकड़ा चोर  

दिल्ली के आनंद विहार से नेपाल फरार होने की फिराक में था आरोपी 

Desh Rojana
On

गुरुग्राम के सेक्टर 49 की पॉश सोसाइटी ऑर्किड पेटल्स में रहने वालीं भाजपा की महरौली जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में लाखों की चोरी को नेपाल के नौकर ने अंजाम दिया। आरोप उनके घरेलू नौकर पर है, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और करीब 20 लाख रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हो गया।

मंजू कुमारी, गुरुग्राम।

सेक्टर 49 की पॉश सोसाइटी ऑर्किड पेटल्स में रहने वालीं भाजपा की महरौली जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में लाखों की चोरी को नेपाल के नौकर ने अंजाम दिया। आरोप उनके घरेलू नौकर पर है, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और करीब 20 लाख रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हो गया।

गुरुग्राम की सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ घंटों के भीतर मुख्य आरोपी नौकर को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह नेपाल भागने की तैयारी में था।

आठ दिन पहले ही रखा था नौकर :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ममता भारद्वाज, जो ए 30 एम कंस्ट्रक्शन कंपनी की मालिक भी हैं। आठ दिन पहले ही दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए नेपाल निवासी युवराज थापा को काम पर रखा था। गुरुवार दो अक्तूबर 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे, जब वह अपने पति अरुण भारद्वाज के साथ सोसाइटी के पार्क में टहलने गई थीं, तब यह घटना हुई।

करीब आधे घंटे बाद जब वे घर लौटीं तो घर का दरवाजा खुला था और नौकर युवराज गायब था। उन्होंने अपने बेडरूम में जाकर देखा तो अलमारी का दरवाजा भी खुला हुआ था. अलमारी में रखे लगभग 2 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये के सोने-हीरे के कीमती गहने गायब थे।

नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी :

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने तुरंत दो टीमें गठित कीं गई। एक को बनबासा नेपाल बॉर्डर और दूसरी को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के लिए रवाना किया गया। कुछ ही समय बाद पुलिस टीम ने आनंद विहार बस अड्डे के पास से आरोपी युवराज थापा को पकड़ लिया गया।

तलाशी में बरामद हुए जेवर :

तलाशी लेने पर युवराज के बैग से सोने के दो हार, एक सोने की चेन, एक अंगूठी और हीरों व सोने से बना एक ब्रेसलेट समेत चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान युवराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि चोरी की इस वारदात को उसने अपने साथी भीम बहादुर जोरा के साथ मिलकर अंजाम दिया था. दोनों ने चोरी का सामान आपस में बांट लिया था, जिसमें से 2 लाख रुपए नकद और कुछ सोने के जेवर भीम बहादुर अपने साथ ले गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले का खुलासा 8 घंटे के भीतर कर दिया, जिसमें सिपाही रोहित की भूमिका अहम रही। पुलिस अब दूसरे आरोपी भीम बहादुर जोरा की तलाश कर रही है।

Views: 0

संबंधित समाचार