कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव खत्म करें, गरिमा सुनिश्चित करें : डीसी अभिषेक

13 फरवरी तक चलाया जाएगा ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’

Desh Rojana
On

हरियाणा सरकार प्रदेश भर 13 फरवरी तक ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने नागरिकों से आह्वान किया कि कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव खत्म करें तथा उनकी गरिमा सुनिश्चित करें। 

रेवाड़ी : हरियाणा सरकार प्रदेश भर 13 फरवरी तक ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाएगी। डीसी अभिषेक मीणा ने नागरिकों से आह्वान किया कि कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव खत्म करें तथा उनकी गरिमा सुनिश्चित करें। 
DC Abhishek Meena
डीसी ने बताया कि ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’ वर्ष 2017 से हर साल राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है। हर साल, केंद्र सरकार इस अभियान के लिए एक खास थीम तय करती है। वर्ष 2026 की थीम ‘भेदभाव खत्म करें, गरिमा सुनिश्चित करें’ है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में सही जानकारी की कमी के कारण, समाज में इस बीमारी के बारे में कई गलतफहमियां अभी भी मौजूद हैं। इन गलतफहमियों को दूर करने और जागरूकता फैलाने के लिए ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’ 13 फरवरी 2026 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकना है।
डीसी ने बताया कि कुष्ठ रोग एक आम बीमारी है। यह बैक्टीरिया (माइकोबैक्टीरियम) के कारण होती है जो मुख्य रूप से त्वचा और नसों को प्रभावित करती है। यह सबसे कम संक्रामक बीमारियों में से एक है। यह आम सर्दी और खांसी से भी कम संक्रामक है। यह किसी भी उम्र के पुरुष या महिला को प्रभावित कर सकती है। इस बीमारी का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है और दिव्यांगता का कारण बन सकती है। हालांकि, अगर इलाज समय पर शुरू हो जाए, तो संक्रमण के फैलने को रोका जा सकता है। 
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति पूरी तरह से सामान्य जीवन जी सकता है। अगर शुरुआती चरण में पता चल जाए, तो मल्टी-ड्रग थेरेपी से कुष्ठ रोग को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। यह बीमारी 6 से 12 महीने के इलाज से पूरी तरह ठीक हो जाती है। हरियाणा के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इसका मुफ्त इलाज उपलब्ध है। इस बीमारी से ग्रस्त जिन लोगों ने इलाज पूरा कर लिया है वे अपने परिवारों के साथ सामान्य जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का आने वाले सालों में हरियाणा को कुष्ठ रोग-मुक्त बनाने का लक्ष्य है। 
डीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करें। इस बीमारी से प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव खत्म करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके साथ सम्मान से पेश आया जाए।
Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad