सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल–2026 में देश-विदेश के दिग्गज कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मोहेंगी मन

Desh Rojana
On

सूरजकुंड में शनिवार को‘लोकल टू ग्लोबल – आत्मनिर्भर भारत की पहचान’ थीम पर आधारित 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल–2026 का उद्घाटन हो गया।

फरीदाबाद: सूरजकुंड में शनिवार को‘लोकल टू ग्लोबल – आत्मनिर्भर भारत की पहचान’ थीम पर आधारित 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल–2026 का उद्घाटन हो गया। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला इस वर्ष शिल्प के साथ-साथ संगीत, नृत्य, लोककला, सूफी रंग और हास्य की भव्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा।

Surajkund-International-Craft-Mela-2026-A

मेले के दौरान 15 फरवरी तक प्रतिदिन मुख्य चौपाल एवं महा स्टेज पर देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार, शास्त्रीय एवं बॉलीवुड गायक, सूफी बैंड्स, हास्य कलाकार और नृत्य दल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। ये सांस्कृतिक संध्याएं सूरजकुंड मेले का प्रमुख आकर्षण होंगी।

उद्घाटन समारोह के साथ हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत :

c


शनिवार को मेले के उद्घाटन अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकार संजय शर्मा द्वारा कोरियोग्राफ की गई ओपनिंग डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुत की गई।

लोक, बॉलीवुड और सूफी संगीत की यादगार संध्याएं रहेंगी आकर्षण का केंद्र :

1 फरवरी – पद्मश्री लोकगायक महाबीर गुड्डू
2 फरवरी – प्लेबैक सिंगर एवं रियलिटी शो विजेता हेमंत बृजवासी
3 फरवरी – बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक
4 फरवरी – ओडिशा की प्लेबैक सिंगर सुस्मिता दास व हरियाणवी गायक विकास सैनी
5 फरवरी – इंडियन आइडल विजेता सलमान अली
6 फरवरी – पॉप-सूफी बैंड स्वरिज़्म (दिल्ली)
7 फरवरी – गायक नवीन पुनिया एवं प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन अमित टंडन

दिग्गज कलाकारों की प्रस्तुतियाँ रहेंगी खास आकर्षण

8 फरवरी – जादूगर सी.पी. यादव एवं सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान
9 फरवरी – पद्मश्री सम्मानित गायक कैलाश खेर व शास्त्रीय गायक कशिश मित्तल
10 फरवरी – हास्य कवि सम्मेलन (मनीष सिंह एवं समूह)
11 फरवरी – कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा व राजस्थान का प्रसिद्ध डेजर्ट सिम्फनी लोक कलाकार समूह
12 फरवरी – पंजाबी गायक अशोक मस्ती
13 फरवरी – अभिनेता-गायक अनुज शर्मा
14 फरवरी – विशेष शायरी एवं स्टैंड-अप कॉमेडी शो 15 फरवरी (समापन दिवस) – सुप्रसिद्ध तबला वादक पं. सुभाष घोष का शास्त्रीय फ्यूज़न बैंड परफॉर्मेंस एवं संजय शर्मा द्वारा क्यूरेटेड क्लोज़िंग डांस परफॉर्मेंस

संस्कृति, शिल्प और मनोरंजन का अद्भुत उत्सव

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट फेस्टिवल की ये सांस्कृतिक संध्याएँ मेले को केवल शिल्प प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध लोक-संस्कृति, संगीत और कला का जीवंत उत्सव बनाती हैं। हरियाणा पर्यटन विभाग के अनुसार इन प्रस्तुतियों से देश-विदेश से आए पर्यटकों को भारत की सांस्कृतिक विविधता को नज़दीक से देखने-समझने का अनूठा अवसर मिलेगा। विभाग ने कला-प्रेमियों, पर्यटकों और आमजन से अपील की है कि वे इन रंगारंग सांस्कृतिक संध्याओं में सहभागिता कर इस अंतरराष्ट्रीय उत्सव का भरपूर आनंद उठाएं।

Desh Rojana Hiring Ad

About The Author

NELOFER HASHMI Picture

नीलोफर हाशमी, देश रोजाना ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाती हैं। मीडिया में नीलोफर को सालों का अनुभव है।

संबंधित समाचार

Desh Rojana Hiring Ad