नेशनल गेम्स 2025 पदक विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार आवेदन शुरू : उपायुक्त अखिल पिलानी
31 दिसंबर 2025 से आवेदन की अंतिम तिथि
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि 38वें नेशनल गेम्स 2025 (उत्तराखंड) में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार
जिला उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि 38वें नेशनल गेम्स 2025 (उत्तराखंड) में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार पाने हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला नूंह के सभी पदक विजेता खिलाड़ी निर्धारित पोर्टल पर अपना आवेदन भर सकते हैं।
.jpg)
उन्होंने कहा कि नकद पुरस्कार के लिए आवेदन https://haryanakhelcashaward.in/ पोर्टल पर भरना अनिवार्य है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। आवेदन पूरा करने के बाद संबंधित प्रमाणपत्रों और आवश्यक कागज़ों के साथ आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय, नूंह में जमा करवाना होगा।

उपायुक्त अखिल पिलानी ने जिले के सभी पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि खेलों में उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।



